Breaking News

अंबिकापुर,@सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता ने ली आबकारी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

Share


अंबिकापुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। राज्य शासन के आबकारी विभाग की सचिव सह आयुक्त आर संगीता ने जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर की उपस्थिति में आबकारी विभाग के अधिकारियों की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक ली। उनके साथ अपर आयुक्त आबकारी आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा और राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने इस दौरान सम्भाग के सभी जिलों के अधिकारियों से बैठक की एजेण्डावार जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर मदिरा दुकानों की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। दुकानों में मदिरा बिक्री, आबकारी राजस्व,अहाता अनुज्ञप्ति, मनपसंद एप्प, सुविधा एप्प एवं आधार बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस एवं वेतन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आहताओं में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो। आबकारी विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। सेटअप के संदर्भ में उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागीय पदोन्नति एवं रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र ही किया जाएगा। उपस्थित सरगुजा संभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि राजस्व प्राप्ति हेतु समस्त जिले बेहतर प्रयास करें एवं विभागीय अधिकारी एवं दुकानों के प्रभारी अधिकारी लगातार निरीक्षण करें और प्रतिदिन की बिक्री पर निगरानी रखें।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply