धमतरी,16 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिरेझर चौकी के मड़ेली गांव में एक कुख्यात बदमाश की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम बिट्टा बताया जा रहा है, जो इलाके का जाना-माना अपराधी था। उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों से आम लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था, और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिट्टा की हत्या गांव के ही परेशान निवासियों ने की है। ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur