दुर्ग,16 मार्च 2025 (ए)। होली के दिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (23) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में ऋचा के तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना होली के दिन यानी शुक्रवार 14 मार्च दोपहर करीब 3 बजे की है, जब ऋ चा अपने दोस्तों के साथ अंजोरा स्थित एक ढाबे में खाना खाने गई थी। वहां से भिलाई लौटने के दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में उछल गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार 5 बार पलटी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान ऋचा ने बचने के लिए दरवाजा खोलकर कूदने की कोशिश की, लेकिन वह 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोट लगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
ऋचा को तत्काल रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कोमा में चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल मयंक यादव (क्राइम गुप्तेश्वर यादव का बेटा, कोहका निवासी), आयुष यादव (25, निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड) और हर्ष यादव (24, कोहका, भिलाई निवासी) का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur