अंबिकापुर@विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन जिला सूरजपुर का चुनाव सम्पन्न : श्रवण साहू बने अध्यक्ष

Share

अंबिकापुर,10 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की सूरजपुर जिला शाखा का गठन 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन वितरण उपसंभाग कार्यालय विश्रामपुर प्रांगण में आयोजित सभा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्युत ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीयूशन कंपनी के 50 से अधिक तकनीकी एवं कार्यालय के कर्मचारी शामिल हुए।
सभा का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। तदुपरांत प्रांतीय महासचिव श्री अजय बाबर जी की धर्मपत्नी अनिता बाबर जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद सर्वसम्मत विधि से सम्पन्न हुए संगठन चुनाव में श्री श्रवण कुमार साहू (बिश्रामपुर) को जिला शाखा सूरजपुर का अध्यक्ष चुन लिया गया। साथ ही श्री नंदलाल सिंह (प्रतापपुर) एवं संतोष सैनी (रामानुजनगर) उपाध्यक्ष, श्री स्माइल लकड़ा (सूरजपुर) सचिव, श्री कुबेर दुबे (रूक्रभ्) संगठन सचिव और विनीता सिंह (सूरजपुर) कोषाध्यक्ष चुने गए। इस क्रम में श्री संजय कुशवाहा और नेहा सिंह को सह सचिव, श्री पृथ्वीरतन तिवारी को कार्यालय सचिव, श्री कमलेश कुमार दहिया को प्रचार सचिव का दायित्व दिया गया। संरक्षक श्री भागवत त्रिपाठी एवं प्रदीप कुमार निषाद तथा संयोजक श्री गोविंद नारायण तिवारी को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कृतलाल साहू भटगांव, हेमसागर सूर्यकांत विश्रामपुर, श्रीराम सिंह पावले प्रेमनगर, जगतपाल सिंह प्रतापपुर, जितेंद्र पैंकरा भंडार संभाग, नवनीत सेन सूरजपुर, विजय एक्का विश्रामपुर, रविकांत राजवाड़े ओड़गी, परमेंद्र कुमार भैयाथान, सीताराम लकड़ा रामानुजनगर, राजकुमार साहू विश्रामपुर, के पी जोगी बिश्रामपुर और ज्योति तिर्की सूरजपुर को स्थान दिया गया है।
जनता यूनियन की केंद्रीय शाखा रायपुर छाीसगढ़ द्वारा सूरजपुर जिला शाखा गठन के लिए श्री यतींद्र गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष को चुनाव पर्यवेक्षक तथा श्री एच एल पटेल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। आयोजित सभा के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जेपी पटेल, अध्यक्ष श्री भागवत त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सदस्य मोहम्मद हनीफ थे।
सभी पदाधिकरियों का चुनाव सर्वसम्मति से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें ट्रांसमिशन कम्पनी के रूक्रभ् सम्भग, श्व॥भ् मेंटेनेंस, 220्यङ्क एवं 132 ्यङ्क उपकेंद्र, सूरजपुर जिले के ओ एंड एम संभाग, परियोजना संभाग, भंडार संभाग सहित रामानुजनगर, प्रतापपुर, भैयाथान, भटगांव, ओड़गी, प्रेमनगर, बिश्रामपुर, धरमपुर, आदि उपसंभाग एवं वितरण केंद्र से महिला पुरुष कर्मचारीगण शामिल रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला सदस्य नेहा सिंह, विनीता सिंह, ज्योति तिर्की, पुष्पा सिंह एवं पिंकी कुमारी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सभा में पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभा में चयनित पदाधिकरियों के अलावा खिलेश पैंकरा, भैयाराम यादव, राजकुमार साहू, मोहन सिंह, भगत राम, गिरवर पटेल, नरेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीरतन तिवारी ने किया।
सर्वसम्मत एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रांतीय सचिव श्री जे के श्रीवास्तव (अम्बिकापुर) ने चुनाव समिति का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि सरगुजा संभाग के सभी 9 खंड अम्बिकापुर क्षेत्र, अम्बिकापुर शहर, अम्बिकापुर ग्रामीण, बलरामपुर, जशपुर, पत्थलगांव, बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़ तथा सूरजपुर जिले का चुनाव सन्गठन द्वारा पूर्ण करा लिया गया है। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply