उदयपुर,26 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुर के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति की फांसी पर झूलती हुई लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला उदयपुर थाना के 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बिशनपुर के दिनांक 26/02/2025 को महादेव सरना के पास एक छोटे साल के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का फांसी पर लटका शव ग्रामीणों के द्वारा देखा गया, तत्काल उदयपुर पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंची पुलिस थाना पताशाजी करने लगी तभी पता चला कि फांसी पर लटका शव ग्राम भकुरमा निवासी माया राम मझवार( उम्र 38)का है। जो महाकाल ढाबा में काम करता था।
ढाबा पर पहुंच उदयपुर पुलिस सहदेव वर्मन, विजय पैकरा ने तस्दीक किया तो ढाबा मालिक दिनेश यादव ने बताया कि मृतक माया राम कुछ दिनों से होटल में काम कर रहा था जो बीती रात को करीब दो बजे बाहर फ्रेश होने के लिए निकला था जो वापस नहीं आया, उदयपुर थाना से भकुरमा में परिजनों को खबर देकर बुलाया लास का पंचनामा कर पेड़ से उतरवाया गया जिसे मर्चुरी में रखवाया गया है लास का पोस्टमार्टम के पाश्चात्य परिजनों को सौंप दिया जाएगा पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur