अंबिकापुर,@नवनिर्वाचित सरपंच पर लगे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के आरोप सरपंच के निष्कासन की हुई मांग

Share


अंबिकापुर, 21 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत भिट्ठीकलां के नवनिर्वाचित महिला सरपंच पर लगे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण का आरोप। दरअसल गांव के ही निवासी हिंगोरा सिंह ने कलेक्टर सरगुजा के समक्ष शिकायत प्रस्तुत करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच जुगमुनिया बाई के द्वारा पंचायत चुनाव के पूर्व निर्वाचन फॉर्म में गलत जानकारी भरते हुए चुनाव लड़ा गया और जीत भी गई जबकि निर्वाचन
फॉर्म मैं स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी अभ्यर्थी का सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए । अगर अतिक्रमण धारी है तो सरपंच पद के अभ्यर्थी के रूप में पात्र नहीं होंगे जबकि सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत में ही शासकीय जमीन पर कजा करने का आरोप है बावजूद जगमुनिया सरपंच के द्वारा आवेदन जमा कर चुनाव लड़ा गया और उसकी जीत भी हो गई है वही शिकायतकर्ता ने कहा कि पूर्व में भी 5 वर्ष से ग्राम पंचायत की सरपंच पद पर रही है और सरपंच के द्वारा कई प्रकार के भ्रष्टाचार भी किए गए हैं वहीं उपसरपंच पंच किसी के भी सहमति के बिना सचिव से मिली भगत कर अपना मनमाना रवैया चलाती है गांव के लोग सरपंच से
भयभीत भी रहते हैं । शिकायतकर्ता ने कहा कि सरपंच की निर्वाचन प्रमाण पत्र पर रोक लगाई जाए और सभी बिंदुओं पर जांच कर पुनः मतदान की प्रक्रिया को कराई जाए । वहीं सरपंच के खिलाफ पूर्व में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का शिकायत करने वाले पत्रकार पर
भरी पंचायत में लाठी से हमला महिला सरपंच के द्वारा कर दिया गया था जिसकी थाने में लिखित शिकायत भी की गई बावजूद सरपंच की दबंगई इतनी है कि कोई भी सरपंच के खिलाफ कार्यवाही नहीं होता है आखिर प्रशासन कार्यवाही करने पर क्यों बच जाता है यह एक बड़ा सवाल है आखिर किस बड़े राजनीतिज्ञ का हाथ नवनिर्वाचित सरपंच पर है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply