अंबिकापुर@स्टंटबाजी का वीडियो हुआ था वारल,डीईओ ने छात्र-छात्राओं पर दिया कार्रवाई क ा निर्देश

Share

अंबिकापुर,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली में फेयरवेल की पार्टी थी। इसके लिए बतौली से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर अंबिकापुर के एक निजी होटल में पहुंचे थे। यहां पार्टी करने के बाद सभी शहर की सडकों पर कार से स्टंट करते हुए बेखौफ निकल गए। इस दौरान उन्होंने सडक को जाम कर दिया था, जिससे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों का ेपरेशानी का सामना करना पड़ा था। कार में स्टंट के दौरान छात्राएं भी थीं। वे भी अलग-अलग अंदाज में कार की विंडो से बाहर निकलकर मौज-मस्ती करती नजर आ रहीं थीं। वहीं छात्र हाथ में शराब की बॉटल लिए पूरे शहर में हुड़दंग मचाते रहे। शहर में ये नजारा पेश कर जहां कार सवार छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे। वीडिया में छात्र-छात्राओं द्वारा अनुशासनहीनता पाया गया है। मामले को डीईओ अशोक सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देकर छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने बताया कि मामले को गंभीरता देखते हुए बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूल द्वारा नोटिस दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर अभिभावकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कारब 11 छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। ये सभी बच्चे कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 12 AUGUST 2025

Share 12 AUGUST 2025 AMBIKAPUR GG NEWS PAPER (COLOUR)Download Share

Leave a Reply