मुजफ्फरपुर,@ नशे में धुत हेडमास्टर साहब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे

Share

मुजफ्फरपुर,27 जनवरी 2025 (ए)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब के नशे में धुत होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव को दी, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। रामपुरहारी थाने के प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत स्कूल पहुंची और प्रधानाध्यापक का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply