नई दिल्ली@ ट्रंप और मोदी की दोस्ती पड़ गई फीकीं

Share

भारत समेत इन 11 देशों को अमेरिका ने दी ये चुनौती,
कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा
नई दिल्ली,21 जनवरी 2025 (ए)।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलाव लाने की की बात कही है। शपथ लेने के बाद उन्होंने ओवल ऑफिस पहुंचकर कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किया। इसी बीच अब खबर आई है कि ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चुनौती दी है। ब्रिक्स देशों में भारत भी शामिल है। ऐसे में ट्रंप की ये चुनौती और अहम हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर ब्रिक्स अमेरिका विरोधी नीतियां लाता है तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे और वे खुश नहीं रह पाएंगे। ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिका के हितों के विपरित कई चीजें करने की कोशिश की, अगर ये देश आगे भी ऐसा करते रहते हैं तो फिर उनके साथ जो होगा उसके बाद वे देश खुश नहीं रह पाएंगे। बता दे कि यह पहला मौका नहीं है, जह ट्रंप ने इस तरह की बातें कही है।


Share

Check Also

मुंबई @ अब पानी में चलेगी मेट्रो

Share भारत के इस शहर मेंशुरू होने जा रही सर्विस, लोगों में खुशीमुंबई ,29 अप्रैल …

Leave a Reply