अंबिकापुर@शहर से दो दोस्तों का अपहरण

Share

अंबिकापुर,21 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास से 19 जनवरी की रात 9 बजे दो युवकों का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। इधर परिजन मामले की रिपोर्ट मंगलवार को गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञाता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिनेश मरावी पिता इंदर साय मरावी दरिमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह 19 जनवरी की धाम को घर से करीब 6-7 बजे अंबिकापुर जा रहा हूं कह कर घर से निकला था। इसके बाद रात करीब 12 बजे दिनेश अपने मोबाइल से अपनी पत्नी को फोन किया और बताया कि मैं अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ रात करीब 9 बजे अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास था। तभी अज्ञात लोग आए और हम दोनों का अपहरण कर रेलवे स्टेशन ले गए। वहां से ट्रेन में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं और बोल रहे हैं कि अपने घर से पैसे की मांग करो नहीं तो दोनों को जान से मारकर फेंक देंगे। पति व उसके दोस्त के अपहरण किए जाने की जानकारी मिलने पर दिनेश की पत्नी ने घटना की जानकारी अपने ससुर इंदर भगत को दी। परिजन डरकर दिए गए दो मोबाइल नंबर पर 15 हजार व 20 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद दिनेश का मोबाइल बंद बता रहा है। वहीं दिनेश के दोस्त काबिल अंसारी के मोबाइल से फोन कर और फिरौती की मांग की जा रही है। दोनों दोस्तों को अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर दिनेश के पिता इंदर मरावी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 140(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply