अम्बिकापुर@घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर युवक से 5 लाख की ठगी

Share

अम्बिकापुर, 04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस दिलाने का झांसा देकर युवक से 5 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार शहर के ब्रह्मपारा निवासी हिमांशु कश्यप ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर को फेसबुक पर रक्षा की रसोई के नाम से ऑनलाइन बिजनेस का स्टेटस देखने पर उसे क्लिक किया था। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति का हिमांशु के मोबाइल पर कॉल आया और घर बैठे बिजनेस की बात बताई। अज्ञात व्यक्ति ने एक स्क्रीन शॉट उसके मोबाइल पर भेजा। इसके बाद 120 रुपए हिमांशु की पत्नी के खाते में आया। इसके बाद टेलीग्राम लिंक भेजा जिसका टेलीग्राम पेज चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर के नाम पर था। जिसमें टॉस्क पूरा करने का मैसेज आया और लिंक भेजकर 1 हजार रुपए भेजने के लिए कहा गया। हिमांशु ने फोन पे के माध्यम से 1 हजार रुपए भेजा और उसी दिन उसकी पत्नी के खाते में वापस आ गया। इसके बाद 17 से 23 दिसंबर तक लिंक भेजकर कुल 5 लाख रुपए मंगाया गया और हर बार उसे झांसा दिया गया कि आपको एकमुश्त रुपए वापस आएगा। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर हिमांशु कश्यप ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply