अंबिकापुर,21 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की रात को चीनू पंडित, श्याम सोनी व अन्य कार में सवार होकर इमलीपारा में आकर लोगों के साथ गाली गलौज व तलवार दिखाकर डरा धमका रहे थे। इमलीपारा निवासी रिजवान सिद्दीकी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चीनू पंडित व एक नाबालिग को पकडकर कार्रवाई की थी। वहीं श्याम सोनी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे आरक्षक अनुग्रह तिर्की सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur