प्रतापपुर,@किराना दुकान में चोरी का आरोपी पकड़ाया रंगे हाथ

Share


प्रतापपुर,30 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। किराना दुकान में चोरी का आरोपी कयामुद्दीन अंसारी पिता स्व, रहबर 32 वर्षीय टुकुड़ाढ को दुकान संचालक ने रंगे हाथ चोरी कर चोरी का माल छुपाते हुए पकड़ा,
ज्ञात हो कि प्रतापपुर के कदमपारा स्थित थोक गर्ग इंटरप्राइजेज हरिशंकर गर्ग नाम का किराने का दुकान में लंबे समय से काम कर रहा युवक निकला चोर, रोजाना किराना दुकान से सामान की चोरी होने पर जब दुकानदार को इसकी भनक लगी तबसे कयामुद्दीन के ऊपर नजर गड़ाए हुए थे। उक्त नौकर ने लंबे समय से दुकान के कीमती सामान जैसे चीजों पर हाथ साफ करना प्रारंभ कर दिया था तथा सामान की चोरी कर वह दुकान के पीछे खेत में स्थित झाडि़यां में सामान को छुपा कर रखता था तथा रात होते समय चुपचाप जाकर सामान को बोरा में भरकर घर ले जाता था, चोरी किए गए कीमती सामानों को ग्राहक के माध्यम से प्रतापपुर के दुकानों में बेचा करता था। प्रतापपुर पुलिस ने बताया कि शक्ति से पूछ पांच करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है जिसमें माल ब्रो सिगरेट, क्लासिक सीक्रेट ,तुलसी जर्दा, राज निवास गुटका, राजश्री, कलश तेल ,अचार ,विमल ,गुटका सहित कई प्रकार के सामानों की चोरी निरंतर निरंतर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी करते वा चोरी के माल को छुपाते रंगे हाथ पकड़े जाने पर दुकानदार में उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच प्रारंभ करते हुए भारतीय न्याय संहिता बि एन एश 2023 के तहत 306 अपराध कायम कर गिरफ्तारी कर कर जेल भेज दिया गया है। जिस पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और चोरी के समान को बेचे गए लोगों तक पुलिस तकदीर कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply