अंबिकापुर@क्रेडिट कार्ड जारी कराने व लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 85 हजार की ठगी

Share

अंबिकापुर,30 नवम्बर 2024। (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड जारी कराने व लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक युवक से 85 हजार 397 रुपए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अमित गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता ग्राम सलका थाना भटगांव का रहने वाला है। वह अंबिकापुर नमनाकला स्थित पंचदेव मंदिर के पास रहकर काम करता है। 25 नवंबर की शाम को एसबीआई का कर्मचारी बताकर एक युवती ने अमित गुप्ता के मोबाइल पर फोन किया था। वह क्रेडिट कार्ड जारी कराने व लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया था। युवती के झांसे में आकर अमित तैयार हो गया। युवती ने इसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और लिंक के माध्यम से एक एप डाउंलोड कराया। क्रेडिट कार्ड का डिटेल डिटेल पूछी इसके बाद अमित के खाते से 85 हजार 397 रुपए दो बार में कट गए। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा बीएनएस की धारा 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply