अंबिकापुर@कलेक्टर व निगम आयुक्त ने सुबह-सुबह किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

Share


अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधार लाने के लिए शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर विलास भोसकर व नगर निमग आयुक्त ने बुधवार की सुबह शहर की सफाइ व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रिंग रोड की सफाई, नाली की सफाई की जानकारी ली। मटन मार्केट में सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान मार्केट के पार्किंग क्षेत्र में कांक्रीट नहीं होने के कारण सफाई कार्य में समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया, नगर के समस्त सार्वजनिक शौचालय के नियमित सफाई रखने एवं आवश्यक मरम्मत कार्य तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान एसएलआरएम सेंटर खालपारा एवं डीसी रोड का निरीक्षण किया गया। स्वच्छता दीदियों से संग्रहण कार्य के संबंध में जानकारी ली गई। दीदियों से चर्चा अनुरूप कलेक्टर द्वारा केंद्रों में रिक्शा क्रय करने एवं आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। खालपारा स्लम बस्ती में सफाई एवं नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। कंपनी बाजार में निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में सहयोग करने हेतु कंपनी बाजार एसोसिएशन के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए। नगर में भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थलों पर कचरा फेंकने वाले लोगों तथा घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देने वाले लोगों का चिन्हांकन कर समझाइश देने एवं पालन नहीं करने पर जुर्माना की कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया। सैनिटरी पार्क के निरीक्षण कर सेग्रीगेशन शेड एवं प्लास्टिक ग्रेनुअल प्लांट शेड का निर्माण तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए, साथ ही निर्माणाधीन निगम कार्यालय भवन, सजी मंडी सुभाषनगर, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन एएचपी प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान निकाय के अभियंता, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply