जरही/भटगांव,@महामाया खुली खदान के लिये अधिग्रहित भूमि के एवज में भू-विस्थापितों, आश्रितों को रोजगार हेतु साक्षात्कार का होगा आयोजन 16 नवंबर को

Share

जरही/भटगांव,13 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के ग्राम जरही में एस ई सी एल की प्रस्तावित महामाया खुली खदान परियोजना के लिये ग्राम जरही की अधिग्रहित भूमि के एवज में एसईसीएल मुख्यालय द्वारा 56 भू-विस्थापितों / आश्रितों को रोजगार प्रदान किया जाना है, जिसकी स्वीकृति मुख्यालय बिलासपुर के तहत क्षेत्र को प्राप्त हुआ है। प्रक्रिया के तहत उन भू-विस्थापितों के द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जाना है।
इस साक्षात्कर हेतु अधिग्रहित भूमि के राजस्व अभिलेख व भूमिस्वामी तथा उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही भी की जाएगी। इसमें 56 एवं 09 कुल 65 भू-स्वामियों के द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवारों के अभिलेख सत्यापन के लिये दिनांक 16 नवंबर 2024 को शिविर का आयोजन सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत जरही में करवाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, प्रतापपुर द्वारा महाप्रबंधक एस ई सी एल भटगांव को पत्र जारी किया गया है। इस साक्षात्कार हेतु सम्पूर्ण अभिलेख सहित भूमिस्वामी व उम्मीदवारों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply