filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@नवरात्र पर पर्पल डांडिया नाइट का आयोजन 7 व 8 अक्टूबर को

Share

अंबिकापुर,05 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के रिंग रोड में स्थित होटल पर्पल ऑर्चिड में 7 व 8 अक्टूबर को पर्पल डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजक पर्पल आर्चिड के संचालक मुकेश अग्रवाल और राकेश अग्रवाल हैं। आयोजन को लेकर होटल पर्पल आर्चिड में भव्य तैयारियां की जा रही हैं।
आयोजन को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि के पावन मौके पर पर्पल डांडिया नाइट शहरवासियों के लिए अलग पहचान लिए होगा। इस आयोजन में मुंबई सहित अन्य शहरों से आने वाली सेलीब्रिटी से लोगों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा। दो दिवसीय आयोजन में 7 अक्टूबर को सेफाली बग्गा व सानन्द वर्मा का सान्निध्य लोगों को मिलेगा। बजरंगी भाई की किरदार मुन्नी की उपस्थिति 8 अक्टूबर को होगी। उन्होंने बताया आयोजन में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए व्हीआईपी, व्हीआईपीपी व डांडिया का आनन्द लोग फैमिली के साथ ले सकें, इसके लिए महिलाओं और बच्चों के लिए उनके माहौल अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply