अंबिकापुर,@श्री श्याम गौशाला का विधायक राजेश अग्रवाल ने किया भूमि पूजन

Share


अंबिकापुर, 04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात्रि के पावन बेला में अम्बिकापुर विधायक विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर विकासखंड के ग्राम दावा में शुक्रवार को श्री श्याम गौशाला का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया है।
इसी क्रम में उदयपुर और लखनपुर सहित आसपास के गौ सेवा प्रति आस्था रखने वाले दानदाता के द्वारा श्री श्याम गौशाला में सेड निर्माण के लिए दान स्वरूप धनराशि की घोषणा की गई जिनको विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा सभी दान दाता को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और अंत में सभी से अपील की गई की श्री श्याम गौशाला के संरक्षण और उत्थान के लिए हम सबकी भुमिका महत्पूर्ण है जिसके लिऐ हम सबको श्री श्याम गौशाला का देख -रेख व आर्थिक एवं शारीरिक रूप से सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए तथा मेरे द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply