अंबिकापुर@लीग राउंड में ट्राइबल टाइगर ने सरगुजा पुलिस को 2-0 गोल से हराया

Share


अंबिकापुर,03 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत गुरुवार से लीग राउंड प्रारंभ हो गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत एक मैच खेला गया। मैच सरगुजा पुलिस विरुद्ध ट्राइबल टाइगर ए के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक दोनों टीम अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हुई। मध्यांतर पश्चात ट्राइबल टाइगर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम के खिलाड़ी इलियास ने पहला गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। मैच के अंतिम समय में ट्राइबल टाइगर के ही खिलाड़ी विद्या ने एक और गोल कर टीम को 2-0 पर ला दिया। इस तरह ट्राइबल टाइगर ने 2-0 गोल से सरगुजा पुलिस को हरा दिया।
मैच लीग होने के कारण जो टीम मैच हारेगी उसे दो मैच और खेलने का मौका मिलेगा। हर टीम को अपने-अपने पुल में तीन मैच खेलना पड़ेगा जो सर्वाधिक मैच जीतेगा वह टीम सेमीफाइनल के लिए मलीफाई करेगा। शुक्रवार को प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी अंबिकापुर विरुद्ध संत इग्निस क्लब नमना और दूसरा मैच सरगुजा पुलिस विरुद्ध न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा के मध्य मैच खेला जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply