अंबिकापुर,@ईश्वर राजवाड़े की हत्या मामले में गांव वालों ने की मुआवेज की मांग

Share


अंबिकापुर,24 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत सरईटिकरा के युवक ईश्वर राजवाड़े की सोमवार की सुबह रायपुर में चाकू से गोदकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मामले में सरईटिकरा पंचायत के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। इसके साथ-साथ मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति व अंतिम संस्कार के साथ-साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में 2 लाख रुपए की मांग की गई।
ईश्वर कुमार राजवाड़े पिता स्व0 अमृत साय, राजवाडे, आदिम जाति कल्याण विभाग, अंबिकापुर कलेक्टर परिसर में वेतनभोगी कर्मचारी (वाहन चालक) के पद पर पदस्थ था। 22 सितंबर को मृतक आदिम जाति कल्याण विभाग, अंबिकापुर सरगुजा में पदस्थ राजीव पाठक एसडीओ को लेकर रायपुर गया था। 23 सितंबर को अपने दोस्त विवेक कुमार राजवाड़े के साथ समय करीब 3.40 भोर में तेलीबांधा तालाब, रायपुर के पास होटल में रूम न मिलने के कारण टहल रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply