लखनपुर,@पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पहुंचे लखनपुर,कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर किया चर्चा

Share


लखनपुर,12 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम गुरूवार को लखनपुर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विषय वार चर्चा करते हुए प्रत्येक वार्ड में कमेटी का बनाकर उम्मीदवारो तैय करने कहा हैं। साथ ही मिडिया से चर्चा के दौरान छाीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने सरकार को घेरते हुए प्रदेश में और सरगुजा जिले सहित संभाग में हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त व्यक्त किया है। उन्होंने सरगुजा जिले में डायरिया से हो रही मौतों की बात हो या कानून व्यवस्था की बात सभी प्रकार से व्यवस्थाएं चरमरा गई है।लेकिन मौजूदा हालात में हो रही घटनाएं सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं सरकार को इस और विचार करने की जरूरत है। कांग्रेस लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह देव ,अमित सिंह देव,रणविजय सिंह देव,वीरेंद्र सिंह देव, रमेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply