उदयपुर,@अदाणी कौशल विकास केंद्र,साल्ही के पांच प्रशिक्षुओं को तेलंगाना की प्रसिद्ध कंपनी में मिला रोजगार

Share


हैदराबाद के श्नाइडर इलेक्टि्रक कंपनी में सहायक इलेक्ट्रीशियन के पद में करेंगे नौकरी

उदयपुर,12 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। अदाणी कौशल विकास केंद्र (एएसडीसी),साल्ही के पांच प्रशिक्षुओं ने अपनी पेशेवर यात्रा की शुरूआत तेलंगाना की एक नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी से की है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) द्वारा सरगुजा जिले के उदयपुर लॉक में युवाओं के कौशल विकास के उद्देश्य से चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्र में आस पास के गांवों के युवा इलेक्टि्रशियन कौशल का प्रशिक्षण ले रहे थे। जिनके सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर अब उन्हें फ्रांस की भारत में हैदराबाद स्थित श्नाइडर इलेक्टि्रक कंपनी में रोजगार मिल गया है। जहां उन्हें प्रतिमाह 16,000 रुपये से भी ज्यादा का शुरुआती वेतन मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों में घाटबर्रा गांव के गुलाब कुर्रे, भूपेन्द्र चौधरी, और बालीचरण, तथा साल्ही गांव के देवेश सिंह चंदेल और विवेक ठाकुर ने इस कंपनी में सहायक इलेक्ट्रीशियन के पद पर प्लैस्मेन्ट हासिल किया है।
इन उम्मीदवारों ने अपनी सफलता का श्रेय अदाणी कौशल विकास केंद्र और अपने अपने माता पिता को दिया है। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि,”अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हमें कोई भी कौशल का ज्ञान और समझ न होने की वजह से कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही थी। जिससे हम बेरोजगार घूम रहे थे। किन्तु जब हमें अदाणी कौशल विकास केंद्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में पता लगा तो हमने इलेक्टि्रशियन के पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया। और अब हमारा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन हो गया है। हम खूब मेहनत और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और अपने करिअर को सफल बनाएंगे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply