अब इश्कबाज एक्ट्रेस की टूटी शादी

Share


इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अभिनेत्री अपने पति जीत करनानी से शादी के 7 साल बाद अलग हो रही हैं और इस बात की पुष्टि खुद नवीना ने की है। नवीना ने साफ किया कि वह और जीत तलाक ले रहे हैं। यही नहीं टीवी एक्ट्रेस ने अपने तलाक की वजह भी बता दी है। अपने तलाक की खबरों को कन्फर्म करते हुए अभिनेत्री ने अपने और जीत के रिश्ते में आई खटपट का भी खुलासा किया है।नवीना ने सोशल मीडिया पर कुछ न्यूज पेपर्स की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- हां ऐसा हुआ है। हां, यह सच है। जिंदगी चलती रहती है और सब कुछ अच्छे के लिए होता है। अभिनेत्री के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के बीच हलचल पैदा हो गई है। वहीं एक्ट्रेस के कुछ सेलिब्रिटी दोस्तों ने उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आगे चलकर दोनों की जिंदगी खुशमय होगी। रिद्धिमा तिवारी ने अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- लव एंड लाइट। वहीं सारा अरफीन खान ने भी नवीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों का फैसला जो भी हो,उम्मीद है दोनों खुश रहेंगे।


Share

Check Also

मनोरंजन@अभिनेता लियो हमसविरधन ने केरल की मॉडल निमिषा से विवाह किया

Share अभिनेता हमसविरधन,जिन्होंने पुन्नागई देशम, जूनियर सीनियर,मंथिरन और पिरागु सहित कई फिल्मों में अभिनय किया …

Leave a Reply