नामीबिया@ नलिन निपिको के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड

Share


नामीबिया,20 अगस्त 2024 । क्रिकेट की दुनिया में आए दिन रोज रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। आज के दौर में हर बल्लेबाज तेजी के साथ रन बनाना चाहता है। लीग क्रिकेट शुरू होने के बाद बल्लेबाजों के बैटिंग करने के तौर तरीकों में बदलाव आया है। समोआ क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच में वानुअतु की टीम को 10 रन से हरा दिया है। इस मैच में वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने एक ओवर में कुल 39 दिए।


Share

Check Also

डोडा@ग्रामीण क्षेत्र भलेसा की लड़कियों ने खेलों में अपना जलवा बिखेरा

Share डोडा,20 मई 2025। जम्मू और कश्मीर के भलेसा के ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियाँ खेलों …

Leave a Reply