धमतरी,24 जून 2024 (ए)। जिले में विगत कुछ माह से व्यापक नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कल 23 जून को ग्राम मुंहकोट-आमझर के जंगल में सर्चिंग अभियान डीआरजी धमतरी द्वारा संचालित किया जा रहा था। अभियान के दौरान करीबन 15.30 बजे मुंहकोट- आमझर के जंगल में पूर्व से एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से स्वचालित हथियारों से अंधाधुन्ध फायरिंग किया गया।
पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा सुरक्षार्थ त्वरित आड़ लेकर नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने पर भी नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग जारी रखा गया। पुलिस पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प न होने पर आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग किया गया। करीबन एक घंटे रूक-रूककर दोनो तरफ से फायरिंग होती रही। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी द्वारा जंगल में आसपास सर्चिंग किया गया। सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसके पास ही एक एस0एल0आर0 रायफल मैग्जीन सहित जिसमें 07 नग जिन्दा कारतूस एवं उसके पिट्ठू में एस0एल0आर0 की एक मैग्जीन जिसमें 08 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, कॉरडेक्स वायर, टूल बॉक्स (हथियार संबंधी), एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है। बरामद नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। मृत नक्सली की पहचान अरूण मण्डावी, सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमाण्डर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। मृत नक्सली के उपर शासन द्वारा 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सल सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए
जिला धमतरी में अमरेश मिश्रा,पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के दिशानिर्देश पर पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के कुशल नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में रविवार को डीआरजी नगरी की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना खल्लारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलो द्वारा जंगल-झाडिय़ों का सर्चिंग करते हुए
आगे बढ़ रहे थे। तभी दोपहर 15ः30 बजे ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से हथियारों से फायरिंग किया गया। पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं डीआरजी. टीम द्वारा भी अपना परिचय बताते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने के पश्चात एक अज्ञात माओवादी का शव, 01 नग एसएलआर,नक्सल साहित्य, एवं नक्सलियों दैनिक उपयोगी कपड़े आदि बरामद किया गया। नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मुव्हमेंट करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आ चुके है।
Check Also
रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू
Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …