अंबिकापुर@विभिन्न थानों में जत 1081 विसरा को किया गया नष्टीकरण

Share

अंबिकापुर,03 जून 2024 (घटती-घटना)। जिले के विभिन्न थानों में जत किए गए 1081 बिसरा को नष्टिकरण की कार्रवाई सोमवार को की गई। एसडीएम से अनुमति के बाद नष्टिकरण किया गया। सरगुजा जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना/ चौकियो मे काफी लंबे समय से मर्ग मामलो मे जप्त विसरा के नष्टीकरण की कार्यवाही नही हुई थी, जप्त विसरा थाना/चौकी में रखे होने से बहुत सारी जगह अनावश्यक घेरी हुई थी, जिसके निराकरण किये जाने थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देश के परिपालन में जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मर्ग डायरी नस्तीबद्ग करा कर मर्ग मे जप्त विसरा कों अनुविभागीय दंडाधिकारी की अनुमति प्राप्त कर विसरा नस्टीकरण की कार्यवाही की गई, थाना कोतवाली द्वारा 811 विसरा, थाना गांधीनगर द्वारा 27 विसरा,थाना मणीपुर द्वारा 58 विसरा,थाना दरिमा द्वारा 10 विसरा, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 09 विसरा,थाना लुन्ड्रा द्वारा 33 विसरा, थाना धौरपुर द्वारा 22 विसरा, थाना सीतापुर द्वारा 31 विसरा,थाना उदयपुर द्वारा 18 विसरा,थाना लखनपुर द्वारा 62 विसरा नस्टीकरण किया गया हैं कुल 1081 जप्त विसरा कों राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के देखरेख मे नस्टीकरण किया गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सुशासन तिहार में हर समस्याओं का समाधान, देवगढ़ में आयोजित हुआ समाधान शिविर

Share अंबिकापुर,20 मई 2025 (घटती-घटना)। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, जनसुनवाई को …

Leave a Reply