बीजापुर@पुनक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात

Share


बीजापुर,26 मई 2024 (ए)।
बस्तर में नक्सलियों का फिरकायराना करतूत सामने आया है। नक्सलियों ने दो मोबाइल टॉवर को आग के हवाले किया है। बीजापुर के ग्राम पंचायत कांदुलनार और में लगे दो टॉवर में आग लगाकर जमकर उत्पात मचाया है। यह मामला मोदकपाल थाना क्षेत्र का है। इसकी पुष्टि मोदकपाल थाना प्रभारी ने की है।नक्सलियों ने बंद को लेकर बीजापुर इलाके में जमकर उत्पात मचाया है। बीते दिनों भी नक्सलियों ने आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर, पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध किया था।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply