पीसीसी चीफ बैज बोले,परिजन को 20-20 लाख और नौकरी दे सरकार…
कवर्धा,24 मई 2024 (ए)। जिले के बाहपाली में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हुई थी। घटना के चार दिन बाद अपने चार विधायकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज सेमरहा गांव पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से मृतक के परिजनों से 20- 20 लाख रुपए मुआवजा और योग्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।दीपक बैज ने घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। बता दें कि 20 मई को तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे ग्रामीणों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस भयंकर दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गहरा दुख जताया है।पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए देने और घायलों 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया था.। इतने से कुछ नहीं होने वाला है. सभी मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur