अम्बिकापुर@द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड से सम्मानित हुए अवधेश साहू

Share

अम्बिकापुर, 21 मई 2024 (घटती-घटना)। द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड (कराटे) से सम्मानित किये गये अवधेश कुमार साहू । 5 मई 2024 को हरिद्वार उाराखण्ड राज्य में भारत स्तरीय द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड आयोजित किया गया था। जिसमें छाीसगढ राज्य के बलरामपुर जिले से अवधेश कुमार साहू को द्रोणा रत्न बैस्ट प्लेयर अवार्ड 2024 का द्रोणा प्रतीक चिन्ह एवं द्रोणा रत्न प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह आयोजन इंडिया स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित किया गया था। इन्हें कराटे (लैक बेल्ट)स्पोटर्स में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया हैं जिससे पूरा छाीसगढ़ राज्य गौरवान्वित एवं खुसी महसूस कर रहा है। सभी तरफ से शुभकामनाये एवं बधाईया दिये जा रहे है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply