राजपुर,@पूर्व जनपद सदस्य के बेटे का तालाब में तैरता मिला शव, पुलिस जता रही हत्या की आशंका

Share

राजपुर, 20 मई 2024 (घटती-घटना)। राजपुर राजपुर के ग्राम पंचायत लडुवा पंचायत भवन के समीप तालाब में संदिग्ध अवस्था में तैरता मिला युवक का शव। आपको बतादें कि आज सुबह लगभग 8 बजे स्थानीय लोगों ने राजपुर पुलिस को सुचना दिया कि पंचायत भवन के पास तालाब में औंधे मुंह पड़ा हुआ नग्नावस्था में शव तैर रहा है कि जानकारी पर तत्काल राजपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाल कर शव का पहचान कराई,शव पूर्व जनपद सदस्य पुरषोाम एक्का का 24 वर्षीय पुत्र प्रदिप एक्का के रुप में पहचान किया गया। राजपुर पुलिस ने शव पंचनामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दी है।

युवक का तैरता हुआ मिला शव
तालाब में महज दो से तीन पानी होने और शव के शरीर पर एक भी कपड़ा नही होने से पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है लेकिन पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है फिलहाल विवेचना जारी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply