गरियाबंद@सुरक्षा बलों ने किया आईईडी बम डिफ्यूज

Share


गरियाबंद 17 मई
2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की कायराना करतूत लगातार जारी है। वहीं जवना द्वारा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है। इसी बीच गरियाबंद जिले के जंगलों और सीमा क्षेत्रों में नक्सलियों के होने की पर एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस जवानों को आता देख नक्सली भाग खड़े हुए। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को मौके से तीन ढ्ढश्वष्ठ बम बरामद हुए है।मिली जानकारी के अनुसार जिला गरियाबंद अंतर्गत थाना शोभा से लगे अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गरीबा, सहबीनकछार जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद 16 मई को एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम शोभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदोमाली, इचरादि, गाजीमुड़ा, पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply