अंबिकापुर@लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार कार्रवाई,मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूले गए 24.40 लाख समन शुल्क

Share

अंबिकापुर@लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार कार्रवाई,मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूले गए 24.40 लाख समन शुल्क

अंबिकापुर 28अपै्रल 2024(घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत लोकसभा चुनावों के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान पुलिस ने 482 फरार वारंटियों, 4 आदतन आपराधियों को जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। वहीं 695 लीटर महुआ शराब एवं 67 अंग्रेजी शराब कुल 762 लीटर किमती लगभग 121725 रुपए जत किए गए हैं। अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 15 किलो ग्राम, प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन 6.5 लीटर, 700 मिलीलीटर,260054 रुपए का प्रतिबंधित कफ सिरफ जत किए गए हैं। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3872 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 24 लाख 40 हजार 830 रुपये समन शुल्क वसूले गए हैं। आर्म्स एक्ट के मामलों में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए 9 प्रकरण दर्ज कर 9 हथियार जत किए गए हैं। जिसमे 1 देशी कट्टा, 1 देसी पिस्टल, 2 लोहे का कटार, 4 तलवार, 1 गड़ासा, 3 कारतूस जत किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र को थाना में अविलम्ब पेश करने की हिदायत देते हुए कुल 627 लाइसेंसी शस्त्र सम्बंधित थानों में जमा करवाए गए हैं। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत 891 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। धारा 151 के तहत कुल 124 व 521 व्यक्तियों के खिलाफ बाउंडओवर की कार्रवाई की गई है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे उद्घाटन

Share अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल… अंबिकापुर,21 …

Leave a Reply