अम्बिकापुर,@पिकअप की ठोकर से ऑटो सवार घायल हुए एक की मौत

Share

अम्बिकापुर,27 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदारी में जा रहे ऑटो सवारों को पिकअप का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन करते हुए ठोकर मार दिया। दुर्घटना में घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां उपचार के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुरूवां निवासी रामधारी पिता स्व. गेंदु राम 25 अप्रैल को अपरान्ह करीब 2-3 बजे घर से ग्राम तेलईकछार में रहने वाले रिश्तेदार सुकुल राजवाड़े के यहां जाने के लिए निकला था। ऑटो में हंस, गायत्री, लकेश्वर सहित अन्य सवार थे। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात पिकअप का चालक तेज गति में ऑटो को ठोकर मारकर फरार हो गया, ऑटो सवार छिटककर दूर गिर गए। दुर्घटना में ऑटो सवार रामधारी, जगेसिया, हंस सहित अन्य घायल हुए थे। घायलों को बिश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां से रेफर करने पर रामधारी, जगेसिया व हंस को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर मंे भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान 26 अप्रैल की रात 9.10 बजे रामधारी 60 वर्ष दम तोड़ दिया। दो अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply