अंबिकापुर@मवेशियों कों बुचड़खाना ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,16 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आरोपियों की धरपकड़ जारी हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कलेश्वर साहू साकिन खजूरी दरिमा द्वारा थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 15/04/24 को दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम खजुरी बरीडांड मवेशियों कों मारते पीटते हुए पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं।
सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक¸े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)चैतराम उम्र 60 वर्ष साकिन साकिन समनिया थाना कापू जिला रायगढ़ (02) नंदकिशोर रात्रे उम्र 21 वर्ष साकिन समनिया थाना कापू जिला रायगढ़ का होना बताये जो आरोपियों के कजे से 05 रास मवेशी मौक¸े से जप्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मविशियों कों पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना ले जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना दरिमा मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/24 धारा छाीसगढ़ क¸ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 11(घ) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना दरिमा से प्रधान आरक्षक सोहरईया टोप्पो, राजेंद्र तिर्की, रामचंद्र कुजूर, मनीजर राम, आरक्षक सुरेश कुमार शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply