अंबिकापुर,25 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। वसुधा महिला मंच द्वारा विगत 20 वर्षों से चैत्र नवरात्रि की पंचमी को आयोजित किए जाने वाले देवी जस गीत कार्यक्रम में शहर की भजन मंडलियों ने भाग लिया। गांधी चैक स्थित दुर्गा मंदिर में हुए इस कार्यक्रम की अतिथि ब्रम्हकुमारी विद्या बहन थीं। भजन की शुरूआत वसुधा सदस्यों ने गणेश वंदना और देवी गीत से की। महामाया सेवा समिति दर्रीपारा, परशुराम मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, हरिकीर्तन एकल समिति, साईं मंदिर गांधीनगर, शिव मंदिर नमनाकला, शिवशक्ति मंच दुर्गा मंदिर, रामकुटी भजन मंडली, गौरी मंदिर भजन मंडली, शिव मंदिर गोधनपुर, मां सर्वेश्वरी समिति, शिव मंदिर पटपरिया द्वारा देवी जस गीत की एक से एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें बहनों के कदम थिरक गए। पूरा दुर्गा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
ब्रम्हकुमारी विद्या बहन ने महिलाओं को शक्ति स्वरूपा कहते हुए कहा कि मां दुर्गा का आर्शीवाद आप सबको मिल रहा है। उन्होंने आयोजन की सराहना की। उन्होंने शारदीय नवरात्रि में संपन्न हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करते हुए रिया तिवारी, रेखा इंगोले,तनुश्री मिश्रा, मुक्ता गुप्ता,संगीता सोनी, नीलिमा मिश्रा, अर्चना सिंह, अनुभा डबराल, रेणु कुमार, मधुमती सिंह, सन्तोष पांडे, जया तिवारी सरिता भाटिया, नेहा वर्मा को सम्मानित किया। शहर में सबसे पहले यूटी पार्लर प्रारंभ करके महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोडऩे वाली सीता भोजवानी को भी सम्मानित किया गया। संरक्षिका डॉक्टर पुष्पा सोनी ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बहनों को मतदान अवश्य करने के लिए शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन वन्दना दाा ने किया। इस अवसर पर वसुधा सदस्यो के साथ ही अन्य की काफी संख्या में उपस्थिति रही। देवी जस गीत आयोजन में जानकी सिंह, रीता अग्रवाल, सरिता सिंह, मिलन शर्मा, च्यती अग्रवल, उषा द्विवेदी, सुधा शर्मा, नीलू गुप्ता, आभा सिंह, लिलि बसु, नमिता चावला, लीला बंसल, रश्मि गुप्ता, वन्दना सिंह तोमर, ज्योति द्विवेदी, संजीता स्वर्णकार, मीरा साहू, सविता सिंह, अंजू अग्रवाल, सरस्वती आचार्य, सिवानी घोष, कुंजबाला जायसवाल, पूनम जायसवल, सोनी सिन्हा, अलका इंगोले, चेतना मुंजे, मीना वर्मा, अंजना परिहार, सुनीता लाल, आशा राणा, वन्दना श्रीवास्तव, आशा गुप्ता, स्मिता तिवारी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur