अंबिकापुर@अलग-अलग मामले में 41 लीटर महुआ शराब जत

Share

अंबिकापुर,03 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। अवैध शराब बिक्री के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सीतापुर, दरिमा, कमलेश्वरपुर व उदयपुर पुलिस ने अलग-अलग 6 मामलों में 6 आरोपियों से कुल 41 लीटर महुआ शराब जत किया है। थाना सीतापुर क्षेत्र के ग्राम कुनमेरा निवासी तेजू नंदन चौहान, उम्र 35 वर्ष के कजे से 10 लीटर, सनीता कुजूर से 4 लीटर, थाना उदयपुर पुलिस द्वारा ग्राम मोहनपुर निवासी मनोज कुमार मिर्रे से 15 लीटर, थाना दरिमा थाना क्षेत्र के ्रग्राम कंठी निवासी दिलीप अगरिया के कजे से साढ़े चार लीटर, आरोपी पुनमासो कंवर से 4 लीटर एवं थाना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर निवासी रामप्रसाद मांझी के कजे से साढ़े तीन लीटर महुआ शराब जत किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply