रायपुर@पूर्व सीएम बघेल को स्लीपर सेल वाले बयान पर मानहानि का नोटिस

Share


रायपुर,02 अप्रैल 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में कांग्रेस में कुछ लोगों को स्लीपर सेल बताया था। स्लीपर सेल के बयान के अब उन्हें खासा विरोधों का सामना करना पड़ रहा है।अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और एआईसीसी सदस्य अरुण सिसोदिया ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने वकील सौरभ चौबे के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजा है और 15 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है।
क्या है विवाद
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कुछ समय पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि, कांग्रेस में कुछ लोग खराब नीयत से स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। वे पार्टी की बेहतरी नहीं चाहते हैं। बता दें कि स्लीपर सेल आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वालों की भाषा है। आतंकवादी संगठन में स्लीपर सेल आम आदमी की तरह काम करते हैं।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply