कवर्धा,31 मार्च 2024(ए)। भूपेश बघेल आज राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत कबीरधाम जिले के रेंगाखार जंगल पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और संतोष पाण्डेय के बयान का जवाब दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सलियों वाले बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम गृहमंत्री भी है, वह ना प्रदेश को संभाल पा रहे और ना ही अपने जिले को। कवर्धा में 13 हत्याएं हो गई। कहां है डिप्टी सीएम?
उन्होंने कहा कि लगता है डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अभी से स्मृति क्षीण होने लगी है, जबकि अभी तो वो नौजवान हैं। यदि नक्सलियों की बात करें तो विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, उदय मुदलियार जैसे दर्जनों हमारे नेता नक्सलियों के हमले में शहीद हुए थे। हमारी प्रथम पंक्ति का सफाया हो गया था। हमारी सरकार थी तो तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने मारा तो ये बोलते थे कि टारगेट किलिंग हो रहा है। पांच साल में तीन और तीन महीने में भाजपा कार्यकर्ता को नक्सलियों ने मार दिया।
आप गृहमंत्री हैं आपसे संभल नहीं रहा है। इसी कवर्धा में 13 हत्याएं हो गई, 23 बलात्कार हो गए। दर्जनों और प्रकरण हो गए। आपसे कवर्धा नहीं संभल रहा है, न प्रदेश की कानून-व्यवस्था संभल रही है. राजधानी में रोज चाकूबाजी हो रही है। रोज हत्याएं हो रही हैं, रोज शिकायतें आ रही है। आपसे संभल नहीं रहा है, आप तो विष्णुभोग लगाने में लगे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur