Breaking News

अंबिकापुर,@अज्ञात पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,16 मार्च 2024(घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शांतिपारा के पास 15 मार्च की रात को अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलू नेताम पिता सुखदेव नेताम उम्र 27 वर्ष प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली का रहने वाला था। वह 15 मार्च की शाम को अपने साथी नीतेश, सुरेश के साथ बाइक से गोटगांव जा रहा था। रास्ते में शांतिपारा के पास अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां तीनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात को बलू को मौत हो गई।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply