अम्बिकापुर@नियमित व्यवसायिक उड़ान के किये अनुज्ञप्ति मिलने पर युवक कांग्रेस ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई

Share


अम्बिकापुर,16 मार्च 2024 (घटती-घटना)। दरिमा हवाई अड्डा से नियमित व्यवसायिक उड़ान के किये अनुज्ञप्ति मिलने पर युवक कांग्रेस ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। जिला अध्यक्ष विकल झा की अगुवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन,घड़ी चौक महामाया चौक पर पटाखे जलाए।युंका अध्यक्ष विकल झा ने एयरपोर्ट की सौगात के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सिंह देव के प्रयास से राज्य सरकार ने 47 करोड़ की तत्काल स्वीकृति दी थी।लोक निर्माण विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कर के दिया । तब के उप मुख्यमंत्री लगातार हवाई सेवा शुरू करने के लिए लगे रहे।नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सतत सम्पर्क में रहे उसी का परिणाम है कि आज दरिमा हवाई अड्डे को डीजीसीए से व्यवसायिक विमान परिचालन की अनुमति मिली है। जल्द ही ङ्कईमान का परिचालन भी शुरू होगा।इस दौरानमां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर को लाइसेंस मिलने के अवसर पर सरगुजा युवा कांग्रेस के द्वारा राजीव भवन के सामने पटाखे फोड़कर बधाई दी गईं! इस दौरान आकाश अग्रहरि, हिमांशु अग्रवाल,सतीश घोष,अभिषेक सोनी,अमरनाथ राजवाड़े,चंदन घोष,ज्ञान तिवारी,श्रेयांश पटेल,रजत पांडेय,शिवम सिंह,ऋतिक,किशनु,सूरज सुना,ओमकार भगत सहित अन्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply