अंबिकापुर, 14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। फर्जी टीआई बनकर दो बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त मजदूरों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम कलंगी का रहने वाला 33 वर्षीय संजीवन कुम्हरिया पिता फुलसाय कुम्हरिया वर्तमान में गांधीनगर में किराये के रूम में रहकर एक दुकान में मजदूरी का काम करता है। मंगलवार की रात को संजीवन अपने साथी सतन सिंह के साथ कार क्रमांक सीजी 15 बी 0656 से काम खत्म कर अपने किराए के घर की ओर जा रहा था। उसी समय कलाकेन्द्र मैदान के सामने रोड में 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके कार के आगे अपना बाइक अड़ाकर रोक दिए। इस पर दोनों व्यक्ति जबरन गाडी में बैठ गये और कोतवाली थाना चलने की बात कहते हुए खुद को कोतवाली का टीआई बताते हुए कार सवार दोनों युवकों से गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। आसपास लोगों की भीड़ जुटने पर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद मजदूरों ने दूसरे दिन कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
