अंबिकापुर@आयकर विभाग रेड के तीसरे दिन पूर्व मंत्री अमरजीत के करीबी अटल यादव व राजीव अग्रवाल के घर भी पड़ा छापा

Share


अब तक 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है बरामद
अंबिकापुर,02 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। आयकर विभाग का रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। रेड का दायरा बढ़ाता जा रहा है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व उनके पीए रहे राजेश वर्मा, करीबी एसआई रुपेश नारंग, फ्रैंकलीन टोप्पो, इंजीनियर प्रमोद टोप्पो के बाद गुरुवार की रात आईटी की टीम ने मैनपाट के कांग्रेसी नेता व गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव के घर छापा मारा। वहीं शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस नेता व लकड़ी कारोबारी राजीव अग्रवाल तथा सीए एचएस जायसवाल के अंबिकापुर स्थित निवास व कार्यालय पर भी टीम ने दबिश दी।
छाीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत निवास पर 31 जनवरी की अलसुबह आयकर की मध्यप्रदेश व छाीसगढ़ की संयुक्त टीम ने उनके अंबिकापुर स्थित बंगले, गृहग्राम पार्वतीपुर, सीतापुर स्थित विधानसभा कार्यालय के अलावा रायपुर स्थित निवास पर एक साथ छापा मारा था। टीम द्वारा पूर्व मंत्री की बेनामी संपçायों के संबंध में पूछताछ चल रही है। आयकर टीम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। इसकी जद में पूर्व मंत्री के कई और करीबी भी आ गए हैं। आईटी की टीम ने पहले दिन ही पूर्व मंत्री के पीए रहे राजेश वर्मा के राजपुर स्थित निवास व करीबी एसआई रुपेश नारंग के अंबिकापुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास तथा फ्रेंकलीन टोप्पो के घर में दबिश दी थी। सूत्रों के अनुसार टीम ने दोनों के घर से लाखों रुपए नकद व ज्वेलरी बरामद की है। वहीं पूर्व मंत्री के करीबी व गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव के मैनपाट स्थित निवास पर आईटी की टीम पहुंची। अटल यादव पर मैनपाट में जमीन खरीदी व कजे के भी आरोप लगते रहे हैं। वे करोड़ों के असामी बताए गए हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह पूर्व मंत्री के करीबी रहे अंबिकापुर के कांग्रेसी नेता व लकड़ी कारोबारी राजीव अग्रवाल के घर भी टीम पहुंची। यहां टीम उनसे संपçायों के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आयकर की टीम ने सीए एचएस जायसवाल से पूर्व मंत्री अमरजीत के आयकर रिटर्न की फाइल ली है। टीम ने पूर्व मंत्री के बैंक खाते समेत वैध-अवैध संपçायों के दस्तावेज भी जत किए हैं। दूसरे दिन पूर्व मंत्री के करीबी इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को भी उनके निवास से उठाया गया था। टीम पूर्व मंत्री के बंगले पर लाकर इंजीनियर से पूछताछ कर रही है।
आयकर के छापे में पूर्व मंत्री के यहां खनके सोने के सिक्के
प्रदेश के करीब आधा दर्जन शहरों के 47 से ज्यादा स्थानों पर आयकर विभाग की जांच की कार्यवाही शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। अब तक की जांच में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद जब्त किए जाने की सूचना है। इस बीच सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के यहां जांच में आयकर विभाग की टीम को सोना-चांदी के आभूषण के साथ सिक्के भी मिले हैं।


Share

Check Also

कोरिया@गुरू पूर्णिमा पर भाजपा ने शिक्षको का साल व श्रीफल भेट कर किया सम्मान

Share -संवावदाता- सोनहत 11 जुलाई  2025 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला संगठन के निर्देश पर …

Leave a Reply