अंबिकापुर@दुकान के बाहर से स्कूटी चोरी,जुर्म दर्ज

Share

अंबिकापुर,28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। दुकान के बाहर से दुकान संचालक की स्कूटी अज्ञात चोरों ने 22 जनवारी की रात को पार कर दी। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अमरनाथ बागे पटेलपारा गांधीनगर का रहने वाला है। इसका देवीगंज रोड में दुकान है। 22 जनवारी को वह दुकान स्कूटी क्रमंाक सीजी 15 डीके 7793 से गया था। वह स्कूटी को दुकान के सामने खड़ा किया था। शाम तक स्कूटी उक्त स्थान पर थी। रात को जब वह घर जाने निकला तो स्कूटी नहीं थी। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply