Breaking News

अम्बिकापुर@मिलावटी शराब के मामले में उप निरीक्षक आबकारी को किया गया निलंबित

Share

अम्बिकापुर,28 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर. सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब में मिलावट किए जाने के मामले में आबाकारी विभाग ने कार्रवाई की है। विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा अंबिकापुर के प्रभारी अधिकारी सौरभ साहू अबकारी उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शहर के गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान से बेची जा रही शराब में कर्मचारियों द्वारा मिलावट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो वहीं के एक निष्कासित कर्मचारी ने वायरल किया था। आबकारी आयुक्त महादेव राव कावरे ने उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता सरगुज द्वारा जांच कराई गई थी। जांच में शराब में मिलावटी संबंधी वीडियो विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा अंबिकापुर का पाया गया। वीडियो के आधार पर दर्शित व्यक्ती बिक्रयकर्ता बृज बिहारी गुप्ता,विजय नंद राजवाड़े, मल्टीपर्पस वर्कर सुरेश कुमार राजवाड़े, सुरक्षा गार्ड रामसेवक तिर्की को ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई करते हुए सेवा से पृथक कर दिया गया है। वहीं दुकान के प्रभारी अधिकारी सौरभ साहू उप निरीक्षक आबकारी को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply