रायपुर,@चपरासी से लेकर क्लास वन अफ सरों के गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाइन जमा होंगे

Share


रायपुर,12 दिसम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में अब चपरासी से लेकर क्लास वन अफसरों के गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों से अपने-अपने माहततों के आईपीआर एवं एसीआर की जानकारी चिप्स कार्यालय भेजने कहा है। छग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने भाजपा की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को इस संबंध में सुझाव दिया था। उपसचिव जीएडी मेरी खेम्स ने अपने पत्र में बताया कि 18 अक्टूबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अवकाश स्वीकृति प्रणाली, अचल संपत्ति विवरण और वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (्रष्टक्र) का क्रियान्वयन समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में किया जाना है, ऐसा ही माड्यूल मंत्रालय में उपयोग किया जा रहा है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष चिप्स कार्यालय को अपनी सहमति भेजे। इस संबंध में बताया गया कि यह ऑनलाइन सिस्टम सभी 52 विभागों में लागू किया जाएगा। इसके तहत कर्मचारी अपने उपरोक्त विवरण अपनी आईडी पर ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लागू होने से क्रमोन्नति, पदोन्नति और सीआर जैसी प्रक्रिया अफसर अब वर्षों तक नहीं रोक सकेंगे और प्राकृतिक न्याय का भी सम्मान होगा?


Share

Check Also

कांकेर/पंखाजूर@कांकेर-पंखाजूर में मुठभेड़… तीन नक्सली मारे गए

Share कांकेर/पंखाजूर 13 मई 2024 (ए)। राज्य के अथक प्रयासों बाद भी नक्सलियों का आतंक …

Leave a Reply

error: Content is protected !!