अंबिकापुर@वजन त्योहार में पाए गए 14.81 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में

Share


अंबिकापुर,07 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग के सभाकक्ष में बुधवार को जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुषपेंन्द्र राम, युनिसेफ जिला समन्वयक ममता चैहान सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थि्त थे।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन पोषण ट्रेकर एप में आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने, हितग्राहियों की उपस्थिति, बच्चों के वजन एंट्री की समीक्षा की गई है। बैठक में बताया गया कि पोषण ट्रेकर एप में माह नवम्बर 2023 में जिले में संचालित कुल 2470 आगनबाड़ी केन्द्र में 5 वर्ष के कुल 87,987 बच्चों के वजन की एंट्री की गई। वजन अनुसार कुल 12.41 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में पाए गये। वजन त्योहार माह सितंबर 2023 में कुल 14.81 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में पाए गए थे, इस प्रकार 2 माह में कुल 2.4 प्रतिशत कुपोषण में कमी दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत राज्य में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के प्रथम संतान व द्वितिय बालिका संतान के शत-प्रतिशत फार्म भरकर साफ्टवेयर में दर्ज किया जाना है, योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों की कुल 298 फार्म का एंट्री की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी योजना में प्रगति लाते हुए पात्र सर्वेक्षित शत-प्रतिशत हितग्राहियों का फार्म भरकर योजना का लाभ दिलाने कहा गया। इसके साथ ही समस्त संचालित योजनाओं में शत् प्रतिशत प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply