अम्बिकापुर,@सन्त गहिरा गुरु वार्ड में बिजली,पानी,सडक जैसी मूलभूत सुविधा की कमी

Share


अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सन्त गहिरा गुरु वार्ड में बिजली, पानी, सडक¸ जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव से जूझ रहे वार्डवासियों की बुलावे पर श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष एवं नगरनिगम में निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों मौके पर तलब कर यथाशीघ्र आवश्यक सुविधाएं बहाल करने निर्देशित किया। वार्ड वासियों और पार्षद ने बताया वार्ड में आवागमन हेतु सडक¸ का अभाव है। गलियां कच्ची है, मुख्य सडक¸ का हाल भी ठीक नहीं है। हैंडपंप से लाल पानी निकल रहा है जो कि पीने योग्य नहीं है। पाइपलाइन का विस्तार वार्ड में नहीं हुआ है जिससे नल जल योजना का लाभ वार्ड वासियों को नहीं मिलता। सडक¸ किनारे बिजली के खंभों की आवश्यकता है, खंभे नहीं होने से स्ट्रीट लाइट भी नहीं लग पा रहा है। एमआईसी प्रभारी शफी अहमद ने तत्काल निगम के अधिकारियों को सडक¸ और नाली का एस्टीमेट तैयार कर राज्य शासन को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है जल्दी ही वार्ड के सभी प्रमुख क्षेत्र और अंदरूनी गलियों में पाइप लाइन का विस्तार कर पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राजेश मलिक गुड्डू, पार्षद, नगर निगम के ईई संतोष रवि, एसडीओ दुष्यंत बजाज, प्रशांत खुल्लर सहित बिजली विभाग और नगर निगम का मैदानी अमला तथा वार्ड के लोग मौजूद थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply