अम्बिकापुर@घर के बाहर खेल रहे बालक के ऊपर तेंदुआ ने किया हमला

Share

अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिला के ओडग़ी विकासखंड के ग्राम बेदमी में तेंदुआ ने घर के सामने खेल रहे 12 वर्षीय बालक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तेंदुआ को खदेड़ा और बालक की जान बचाई जानकारी के मुताबिक ग्राम बेदमी निवासी सौरभ गुर्जर पिता सुरेंद्र गुर्जर 12 वर्ष शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच एक तेंदुआ वहां पहुंच गया और उसके ऊपर हमला कर दिया। बालक ने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और तेंदुआ को खदेड़ा। इस दौरान बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई मगर कोई नहीं पहुंचा। पीडि़त परिवार को इलाज के लिए विभाग से अभी तक कोई तात्कालिक मदद नहीं मिल पाई है। तेंदुआ द्वारा बस्ती में घुसकर हमला किए जाने से ग्रामीणों में दहशत है और लोग बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराने लगे हैं। विदित हो कि पूर्व में इस विकासखंड क्षेत्र में बाघ के हमले से दो ग्रामीणों की मौत हुई थी। जिससे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर नेशनल पार्क में छोड़ा था।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply