मिजोरम@मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली

Share


मिजोरम,
01 दिसम्बर 2023 (ए)। मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम अन्य चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ घोषित नहीं होंगे। मिजोरम के लोगों की मांग पर चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित करने की तारीख तीन दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर को करने का ऐलान किया है।चुनाव आयोग ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से कई आवेदन मिले थे, क्योकि वहां के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है.आवेदन मेंमतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से कुछ हद तक बदलने का अनुरोध किया था। उसके बाद चुनाव आयोग ने चार दिसंबर (सोमवार) को मतगणना कराने का निर्णय किया है। हालांकि आम चुनाव के कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।


Share

Check Also

मुंबई @ अब पानी में चलेगी मेट्रो

Share भारत के इस शहर मेंशुरू होने जा रही सर्विस, लोगों में खुशीमुंबई ,29 अप्रैल …

Leave a Reply