चंडीगढ़@एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

Share


चंडीगढ़,26 नवम्बर 2023 (ए)।
एमएसपी पर गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्‍त किसान मोर्चा के आह्वान पर राज्य भर के किसान चंडीगढ़ पहुंचना शुरू हो चुके हैं। ट्रैक्‍टर-ट्रॉलियों में सवार होकर किसानों ने प्रदर्शन की शुरूआत कर दी है। वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारी मात्रा में यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।किसानों के धरने के कारण चंडीगढ़ पुलिस ने नया रूट प्लान भी जारी किया है। किसानों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीटू वर्कर भी धरनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और इनकी संख्या अभी 300 के आसपास बताई जा रही है।


जानें किसानों की मांगें


किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे लिए जाएं वापिस
एमएसपी की गारंटी के लिए बनाया जाए कानून
पराली जलाने पर जिन किसानों पर केस दर्ज हुआ है उन्हें भी लिया जाए वापस


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply